Castor oil के जबरदस्त फायदे
आने वाली कई बीमारियों को रोकने की क्षमता रखता है एरंड तेल आयुर्वेद मे इसके कई औषधी गुन वर्णीत किए गए हैं जो कैंसर, ट्यूमर जैसे कई घातक रोगों को अकेला एरंड का तेल ( castor oil ) ही खतम करने की ताकत रखता है | आयुर्वेद मे इसे शुक्र धातु वर्धक कहा गया है, याने कि ये शुक्र धातु को बढ़ाता है, शुक्र धातु को ये गाढ़ा करता है.
यौन संबंधित समस्या मे Castor oil के जबरदस्त फायदे
हाल ही में ऐक रिसर्च सामने आई है जिसमे मे ये पाया गया है कोशिकाओं में से Y नाम की कोशिकाएं धीरे धीरे कम होती जा रही है जिससे पुरषों की जन्म दर घटती जा रही है | क्यू कि शुक्र धातु पतला होते जाने के कारण ये समस्या होती है तो Castor Oil शुक्र धातु को बढ़ाता है और गाढ़ा करता है.
त्वचा के लिए Castor Oil
स्किन के लिए ये एक नैचुरल स्किन टोनर की तरह काम करता है, ये स्किन की क्वालिटी को इंप्रूव करता है, चेहरे पर के दाग हो, कालापन हो, स्किन रैशेस हो, धूप से होनी वाली टैनिंग ये सब को खतम करता है | स्किन के टेक्सचर को सुधारता है, ड्राय स्किन के लिए आर्युवेद मे castor oil को वरदान कहा गया है.
झुर्रियाँ,काले धब्बे, किल मुहांसे मे Castor oil तेल के फायदे
कई बार शरीर से कोलेजन कम होने के कारण झूरिया आने लगती है तो ऐसे मे castor oil कोलेजन को प्रोडयूस करती है | इसकी इमफ्लेमेटरी और एंटी ऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज चेहरे को हमेशा जवान बनाए रखता है. डार्क सर्कल्स और castor oil मे एंटी माइक्रोबियल प्रॉपर्टीज होने के कारण ये किल मुंहासे मे भी ये बढ़िया काम करता है | castor oil ऐक से दो बूंदे चेहरे पर पूरी रात भर लगाकर रख दे.
हयर लॉस मे Castor oil
वात इंबैलेंस होने के कारण बाल बहोत झडने लगते है इसके एंटी माइक्रोबियल प्रॉपर्टीज के कारण ये हेयर लॉस मे और स्कैल्प से रूसी को निकालने मे मददगार होती है.
शरीर की गांठे
BARBARA O’NEIL जिनको कई जगह पर बैन कर दिया क्यू कि उनके स्टडी में यह पाया गया कि castor oil शुष्म होने के कारण ये शरीर मे होने वाले गाठ, मस्से, ट्यूमर्स को खत्म कर सकता है | इस अवस्था मे castor oil को पीना नही है इसको सिर्फ एक्सटर्नल यूज करना होता है.
नैचुरल पैन किलर
Castor oil के एंटी इन्फ्लेमेटरी गुन की कारण ये दर्द नाशक का काम अच्छेसे करता है | castor oil मे 90% रिसिनोलिक एसिड होता जो शरीर मे कई भी दर्द हो हाथ मे, पैर मे, घुटने मे, जोड़ो में कई भी दर्द हो उसपर ये अच्छी औषधी है | दर्द वाली जगह पर लगने से ये वहा के ब्लड फ्लो को बढ़ाता है.
वात दोष को कम करती है Castor oil
आयुर्वेद मे एरंड तेल को वात दोष नाशक कहा गया है, वात के लगभग 80 से ज्यादा बीमारियां है उसको को प्रभावी रूप से कम करने की क्षमता रखता castor oil है. जोड़ो का दर्द हो, घुटने का दर्द हो, कमर दर्द हो या स्किन की कोई दिक्कत एरंड तेल को तिल के तेल मे मिलाकर मालिश करने से ये राहत देती है.
निंद ना आने की दिक्कत
निंद ना आने की दिक्कत आज बहोत तेजी से बढ़ रही है, एरंड तेल ( castor oil ) अच्छी नींद आने मे मददगार होती है | एरंड तेल की ऐक छोटीसी बूंद आखों के उपर लगा दे, ये रिलैक्ससेशन की प्रॉपर्टीज को बढ़ाता है.
पेट के लिए
पेट के लिए एरंड तेल किसी वरदान से कम नहीं है, एरंड का तेल ऐक प्राकृतिक औषधी है जो पेट की कई ईलाज मे मदत करती है.
कब्ज, गैस, डाइजेशन मे एरंड तेल
एरंड तेल मे रिसिनोलीक एसिड एक मुख्य और सक्रिय घटक होता है, ये एसिड पेट मे जाने के बाद ये अतडीओ के गतिविधि को प्रेरित करता है जिससे अतडीओ का मल जो चिपका होता है उसे तेजी से बाहर निकालने के लिए ये काम करता है | इसके रिसिलोनिक एसिड के कारण ये अतडीओ के मांसपेशीओ को हाइड्रेटेड रखता है, जिससे मल नरम होता है जिससे बवासीर होने का खतरा टल जाता है.
लेने का तरीका
रात मे खाना खाने 2 – 3 घंटे के बाद या सुबह उठते ही ऐक ग्लास गुनगुने पानी मे ऐक चमच ले सकते हैं.
सावधानियां
कुछ कुछ केसेस मे इसे नही लेना चाहिए खास कर गर्भवती महिला या जो अपने शिशु को दूध पिलाती हो.
check out for ayurvedic hair oil