Kaunch Beej Benefits: पुरुषों के लिए कौंच बीज का उपयोग काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। कौंच बीज थकान को दूर करने के लिए अच्छे होते है, ये पुरुषों के शुक्राणु के क्वालिटी और क्वांटिटी को दूर करने का काम करते हैं। कौंच के बीज मे प्रोलेक्टिन हार्मोन होता है जो शरीर के थकान और कमजोरी को दूर करने का काम करता है।

Kaunch Beej Benefits: कौंच के बीज सेहत के लिए काफी लाभकारी माने जाते है। आयुर्वेद मे इस बीजों का उपयोग शारीरिक समस्याएं खासकर पुरुषों से जुड़े यौन समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है। इस कौंच के बीज मे सेहत के लिए ऐसे कई जरूरी पोषक तत्व और औषधि गुण होते है जो हमारे लिए फायदेमंद होते है। आजकल की जिंदगी खासकर पुरुषों की जो ज्यादातर कामकाज, वर्कलोड और फाइनेंशियल परेशानियों से ज्यादा घिरी हुई रहती है। जिसका निगेटिव असर उनकी पूरी सेहत पर पड़ता है, जिससे इम्यूनिटी भी कमजोर होने लगती है और सेक्सुअल लाइफ पर भी इसका बुरा असर देखने को मिलता है। दअरसल कौंच के बीज मे प्रोलेक्टिन नामक एक हार्मोन पाया जाता है जो शरीर मे आए कमजोरी को दूर करने के लिए जाना जाता है। इसके नियमित सेवन से शरीर मे आए थकान और कमजोरी को दूर किया जा सकता है। तो आइए जानते है इन बीजों के फायदे के बारे मे (kaunch Beej Benefits)
पुरुषों के लिए फायदेमंद कौंच के बीज – Benefits Of Kaunch Beej
यौन प्रदर्शन मे करे सुधार
सेक्स करते समय काफी लोगों को टाइमिंग की कमी होती है, जिससे उनको सेक्शुअल परफॉर्मेंस मे काफी दिक्कतें आती है। जब कोई पुरुष सेक्स करते समय स्पर्म को अपने मन मुताबिक रोक नहीं पाता, जिससे उनकी सेक्शुअल परफॉर्मेंस की टाइमिंग मे कमी आती है। संभोग करते समय काफी लोग वीर्यपात हो कंट्रोल नही कर पाते। कौंच के बीज अचानक होने वाले इजेकुलेशन को कम करता है। कौंच के बीज ऐसे स्थिति को कम करने के लिए काफी लाभकारी माने जाते हैं।
स्पर्म की क्वांटिटी को सुधारे
कौंच के बीज मे एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज होती है, जो स्पर्म की गुणवत्ता को बढ़ाने मे काफी मदद करते है। कौंच के बीज प्रजनन अंग मे ब्लड सर्कुलेशन को इम्रूव करते हैं, जिससे स्पर्म के प्रोडक्शन मे काफी फायदा होता है। कौंच के बीज मे कुछ ऐसे तत्व भी होते है जो हार्मोनल इंबैलेंस को संतुलित रखने मे सहायता करते है, जो स्पर्म की गुणवत्ता को और भी बेहतर बनाते है।
शुक्राणु की गतिशीलता
शुक्राणु एक जगह से दूसरे जगह पर कितने समय तक पहुंच पाता है, यह शुक्राणु के गति पर निर्भर होता है, जिसे स्पर्म मोटिलिटी के नाम से जाना जाता है। वीर्य का गतिशील होना बहुत जरूरी होता है। अगर यह किसी कारण कमजोर हो जाए तो वह एग्स तक नहीं पहुंच पाता और वह बीच में ही फर्टिलाइज हो जाता है, जिससे प्रेग्नेंसी में काफी दिक्कतें आती है। अगर ऐसे स्थिति में कोई पुरुष कौंच के बीज का सेवन डॉक्टर के सलाह से करता है, तो उनको स्पर्म मोटिलिटी में अच्छी मदद मिल सकती है।
स्पर्म काउंट मे फायदेमंद
स्पर्म काउंट मे कमी के काफी सारे कारण होते है। जैसे निष्क्रिय जीवन शैली, शराब का अधिक सेवन, नींद की कमी आदि जैसे कारणों से भी स्पर्म काउंट पर असर पड़ता है। कौंच के बीज मे गुरु और वृष्य तत्व पाए जाते है, जो स्पर्म काउंट मे लाभकारी होते है। ऐसे मे कौंच के बीज का सेवन किया जाए तो यह स्पर्म काउंट को सुधारने मे फायदेमंद साबित हो सकते है।
स्पर्म की क्वालिटी को सुधारे
बढ़ता हुआ तनाव और वर्कलोड यह स्पर्म की क्वालिटी खराब होने के कारण हो सकते है। जिससे स्पर्म की क्वालिटी में कमी आ सकती है। कौंच के बीज मे स्ट्रेस को मैनेज करने के ऐसे कई जरूरी तत्व पाए जाते जो स्ट्रेस को कम करते है और स्पर्म की क्वालिटी को बेहतर बनाने का काम करते हैं। कौंच के बीज सेहत के लिए अच्छे होते है लेकिन इसके अत्याधिक सेवन से डायरिया हो सकता है।
कौंच बीज के अन्य फायदे – Other Benefits Of Kaunch Beej
* कौंच बीज ब्लड शुगर को नियंत्रित रख सकता है।
* कौंच बीज ब्लड प्रेशर को कम कर सकता है।
* कौंच बीज के प्रोलेक्टिन हार्मोन से स्तनपान मे फायदा मिल सकता है।
* गठिया मे फायदेमंद हो सकता है।
* कौंच बीज पार्किसंस के लक्षणों को कम कर सकता है।
* कैंसर के जोखिम को कम कर सकता है कौंच का बीज।
* गुनगुने दूध के साथ आधे चमच की मात्रा मे इसका सेवन कर सकते हैं।
यहां और पढ़ें: इस कारण नहीं मिल पाते प्याज के अदभुत फायदे, जाने प्याज के 8 बड़े फायदे
डिस्क्लेमर : हेल्थ सीक्रेट्स पर हम आपके स्वास्थ और कल्याण के लिए प्रामाणिक जानकारी देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके बावजूद अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी डॉक्टर या चिकित्सक से सलाह परामर्श जरूर करें।