Heart blockage खोलने के लिए आप दवाओं के साथ साथ कुछ हर्बल तरीके भी अपना सकते है। आयुर्वेद मे ऐसे कई चीजें है जो heart blockage को खोल सकते है.

हार्ट ब्लॉकेजेस के नुकसान – heart blockage
दिल की धमनियों मे जब कोलेस्ट्रॉल का स्तर अधिक मात्रा मे बढ़ने लगते है, तब धमनियों मे थक्का जमने लगता है। खून मे थक्का जमने से धमनियों मे खून का संचार सही से हो नही पाता और खून गढ़ा होने लगता है। खून गाढ़ा होने से नसें नैरो हो जाती है और दिल की मांसपेशियों मे ऑक्सीजन और खून की आपूर्ति हो नही पाती जिससे हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता हैं। खून मे जब फैट युक्त पदार्थ जमा होने लगते है, तो इसी स्थिति को ब्लॉक्ड आर्टरीज या heart blockage कहा जाता है। इसके कारण हार्ट मे ब्लड सप्लाई सही से नही हो पाता और हार्ट स्ट्रोक्स या हार्ट डीजीस का खतरा बढ़ जाता है। आयुर्वेद मे ऐसे कई तरीके है जिनके सहायता से आप heart blockage, कोलेस्ट्रॉल और हार्ट हेल्थ को सुधार सकते है.
1. अर्जुन की छाल
अर्जुन की छाल हृदय की मांसपेशियों को मजबूती प्रदान करती है। हार्ट की पंपिंग और कार्य को बढ़ाती है। अर्जुन की छाल शरीर मे ब्लड सर्कुलेशन को इम्रूव करती है, और कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करती है। अर्जुन की छाल की चाय को सुबह खाली पेट पीना अच्छा माना जाता है। इसकी छाल मे ऑक्सीडाइजिंग तत्व होते है जो बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करके गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाते है। हार्ट से जुड़ी समस्याओं मे अर्जुन की छाल का फायदा मिलता है
2. आंवला
आंवला विटामिन सी, मिनरल्स और एंटी ऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज का समृद्ध स्त्रोत है। इन्फ्लेमेशन के कारण ही हमारी रोग प्रतिकारक शक्ति कमजोर होकर रोग उत्पन्न होते रहते है। आंवला एंटी ऑक्सीडेंट का समृद्ध स्त्रोत है जो इन्फ्लेमेशन से बचाएं रखता है। आंवला डैमेज सेल्स को बाहर निकालकर खून मे थक्का बनने से रोकता है। आंवला ये एंटी ऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज से भरपूर होता है, जो शरीर को ऑक्सीडेटिव स्ट्रैस से बचाकर शरीर मे उत्पन्न होने वाले अनेकों रोगों से बचाता है, और खून के अंदर से प्लाक निकालकर खून को नैचुरली साफ करता है। इसका सेवन करने के तुरन्त बाद ही मुंह को साफ कर लें नही तो ये दांतों के एनामेल को नुकसान कर सकता है.
3. वेग को रोकना
यूरीन, मल, डकार , छिंक, खांसी इन वेग को ज्यादा देर तक रोकना यह भी हृदय विकारों का कारण बन सकता है। क्योंकि यह वेग नैचुरली हमारे आंतों को साफ करने का काम करते है.
( यहां पढ़ें : शरीर के इन 14 वेगों को रोकने से होती है खतरनाक परेशानियां )
4. लहसुन
लहसुन मे सेलेनियम, विटामिन सी, मैंगनीज और विटामिन बी6 होता है। साथ ही इसमें एलिसिन होता है जो बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करके ब्लड प्रेशर को नियंत्रण मे रखता है। लहसुन मे पाया जाने वाला एलिसन ये एक ऐसा पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट है, जो खून को पतला करके धमनियों मे जमे थक्का को नैचुरली बाहर निकालता है। जिससे ब्लॉकेज खुल कर दिल के मांसपेशियों मे खून का संचार सही से होने लगता है.
5. पालक
पालक मे विटामिन और मिनरल्स भरपूर मात्रा मे पाए जाते है। लेकिन इसके अलावा इसमें विटामिन-के होता है, जो आर्टरीज के लिए फायदेमंद माना जाता है। साथ ही पालक मे नाइट्रेट होता है, जो ब्लड से क्लोटिंग निकालने के लिए काफी फायदेमंद होता है। पालक मे मौजूद पोटेशियम, फोलेट और फाइबर ब्लड प्रेशर को नियंत्रण मे रखता है और heart blockage को रोकता है। बेहतर परिणाम के लिए इसका ज्यूस फायदेमंद होता है। इसकी सब्जी, पराठा या सलाद बनाकर भी ले सकते है.
6. फाइबर रिच फूड्स
एक अध्ययन मे यह पाया गया कि जो लोग अपनी डाइट मे फाइबर युक्त पदार्थों का सेवन करते है उनमें हार्ट डीजीस का खतरा भी कम होता है। इसमें आप मिलेट्स, मोटा अनाज और ओट्स का उपयोग कर सकते हैं.
7. ओमेगा 3 फैटी एसिड्स
कोलेस्ट्रॉल और दिल की मजबूती के लिए ओमेगा 3 फैटी एसिड्स काफी महत्वपूर्ण होता है। साल्मन, टूना, सिंघाड़ा ये हेल्दी फैट से भरपूर होती है। ये मछलियां धमनियों को साफ करने मे मदद करती है। ओमेगा 3 फैटी एसिड्स आर्टरीज की सूजन को कम करता है और ब्लड क्लॉट्स होने से रोकते है। ये एसिड्स ब्लड प्रेशर को भी कम करने मे मदद करता है। ओमेगा 3 फैटी एसिड्स ट्राइग्लीसेराइड के स्तर को कम करता है और गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने मे मदद करता है
8. अदरक
अदरक पाचन विकारों के साथ साथ यह ब्लड सर्कुलेशन को तेज करके धमनियों मे ब्लड फ्लो को बढ़ाता है.
9. अलसी के बीज
अलसी यह अल्फालिनोलेकिक एसिड का एक अच्छा स्त्रोत है। यह एसिड बंद धमनियों को साफ रखने मे और दिल के स्वास्थ्य मे लाभकारी होता है.
10. अनार
अनार मे फाइटोकेमिकल्स होते है, जो धमनियों को साफ रखने मे सहायता करते है.
11. हल्दी
हल्दी मे करक्यूमिन नाम का एक जबरदस्त कंपाउंड होता है। यह कंपाउंड एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी इनफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज से भरपूर होता है जो खून मे थक्का जमने से रोकता है.
हार्ट ब्लॉकेज के लक्षण – heart blockage Symptoms
• सीने के बाएं हिस्से मे दर्द होना
• ब्लॉकेज के कारण शरीर के अंगों तक ऑक्सीजन और खून नही पहुंच पाता। इससे घुटन, बैचेनी, थकान और कमजोरी महसूस होती है
• सांस लेने मे दिक्कत
• heart blockage के स्थिति मे दर्द जबड़े तक भी पहुंच जाता है
यहां और पढ़ें
नसों से ब्लॉकेज और हाई कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए अपनाए ये डाइट