Kaunch Beej Powder Benefits: शारीरिक दुर्बलता को कम करने मे कौंच के बीज बड़े सहायक होते है। कौंच बीज के पाउडर को रोज दूध मे मिलाकर पीने से हमारे सेहत को काफी फायदे मिल सकते है।

Kaunch Beej Powder Benefits: कौंच के बीज को आयुर्वेद मे शारीरिक दुर्बलता को कम करने के लिए जाना जाता है। शारीरिक विकास एवं शारीरिक कसरत करने के लिए कौंच बीज के पाउडर का इस्तेमाल आयुर्वेद मे सदियों से होता आ रहा है। क्योंकि यह कौंच बीज औषधिय गुणों से भरपूर होने के साथ साथ सेहत को ऐसे कई पोषक तत्व प्रदान करता है, जिससे ना केवल शारीरिक स्वास्थ्य मे सुधार होता है बल्कि यह बीज (kaunch Beej) कई तरह के गंभीर बिमारियां होने से भी बचाया रखता हैं। दअरसल कौंच के बीज मे प्रोलेक्टिन नामक एक हार्मोन पाया जाता है, जो किसी भी तरीके से आई कमजोरी और थकान को दूर करने के लिए सक्षम होता है। इस पौधे के लगभग सभी भाग औषधीय गुणों से भरपूर होने के कारण ये पौधा और भी बहुमूल्य हो जाता है। इसके अलावा इसमें डोपामाइन की मात्रा भी अधिक सक्रिय होती है। जिससे गुप्त रोगों से जूझ रहे पुरुषों के लिए ये बहुमूल्य बीज अधिक हि मूल्यवान हो जाते हैं। कौंच बीज का पाउडर बाजार में बड़े आसानी से मिल जाता है। तो आइए जानते है इन बीजों के पाउडर से मिलने वाले फायदों के बारे मे। (Kaunch Beej Powder Benefits)
कौंच बीज के पोषक तत्व – Kaunch Beej Nutrients
कौंच बीज के पोषक तत्वों की अगर बात करें तो इसमें लगभग सभी प्रकार के जरूरी पोषक तत्व देखने को मिलते हैं। इसमें प्रोटीन, कैल्शियम, मैग्नेशियम, फॉस्फोरस, पोटेशियम, फाइबर, सोडियम, आयरन जैसे सभी अत्यावश्यक मिनरल्स पाए जाते हैं। साथ ही इसमें एंटीऑक्सीडेंट, एंटी इनफ्लेमेटरी और एंटी माइक्रोबियल प्रॉपर्टीज भी होती है। जिससे यह कौंच बीज ना सिर्फ आपको शारीरिक दुर्बलता से बचाता है, बल्कि एनर्जेटिक और शारीरिक कसरत मे एवं बॉडी बिल्डिंग मे भी बहुत फायदेमंद होते है।
कौंच बीज पाउडर के फायदे – Benefits Of Kaunch Beej Powder
1. पुरुषों के लिए लाभदायक
कौंच बीज को कामोद्दीपक उत्साह के लिए सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। कामोद्दीपक उत्साह बढ़ाने के लिए कौंच के बीजों का उपयोग आयुर्वेद मे सर्वोत्तम माना जाता है। यह बीज शुक्राणुओं की क्वालिटी बेहतर बनाता है और शुक्राणु की संख्या को बढ़ाता है। यह बीज सेक्स पावर की क्षमता को बढ़ाकर वीर्य को गाढ़ा बनाता है और इनफर्टिलिटी के जोखिम को काफी हद तक कम करता है।
2. पार्किसंस रोगों में फायदेमंद
कौंच के बीज मे डोपामाइन घटक पाया जाता है। यह डोपामाइन पार्किसंस के रोगों से निपटने के लिए बहुत जरूरी होता। कौंच के बीज इस स्थिति मे लाभकारी साबित हो सकते है।
3. कैंसर सेल्स को खत्म कर सकता है
इस बीज मे एंटीऑक्सीडेंट और प्रोलेक्टिन नामक एक हार्मोन पाया जाता है, जो शरीर मे उत्पन्न होने वाले फ्री रैडिकल्स को न्यूट्रलाइज करके कैंसर सेल्स को शरीर से बाहर निकालता है और उसके उत्पादन को नियंत्रण मे रखता है। खासकर ब्रेस्ट कैंसर में और स्तनपान कराने वाली महिलाओं मे। लेकिन इसके लिए आपको डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए।
4. डायबिटीज को रखेगा कंट्रोल मे
कौंच का पाउडर डायबिटीज रोगियों के लिए काफी लाभकारी साबित हो सकता है, रिसर्च मे भी इसकी पुष्टि की गई है कि यह कौंच के बीज डायबिटीज को नियंत्रित रखकर उसके लक्षणों को काफी हद तक कम कर सकता है।
5. सूजन को कम करे
कौंच बीज मे एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज होती है, जो सूजन रोधी काम करते है। शरीर मे आए सूजन को दूर करने के लिए यह बीज काफी उपयोगी होता है। जोड़ो के दर्द मे और गठिया मे इसका पावडर अच्छी मदद कर सकता है।
6. नींद मे फायदेमंद
पर्याप्त मात्रा मे नींद ना लेने से सेहत को भारी नुकसान होता है। जिससे अधूरी नींद के कारण किसी व्यक्ति को शारीरिक विकारों के साथ-साथ मानसिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है। इस समस्याओं मे अगर कौंच बीज के पाउडर का सेवन किया जाए तो यह अनिद्रा की समस्याओं को दूर कर सकता है।
(इन 9 आसान तरीके से आप भी सुधार सकते है नींद की क्वालिटी)
7. टेस्टोस्टेरोन हार्मोन को बढ़ाता है
टेस्टोस्टेरोन हार्मोन को बढ़ाने के लिए कौंच बीज के पाउडर का इस्तेमाल किया जाता है। टेस्टोस्टेरोन हार्मोन को बढ़ाने के लिए कौंच बीज काफी मदद करते हैं। टेस्टोस्टेरोन हार्मोन के कमजोर होने से पुरुषों के सेक्स लाइफ पर काफी असर पड़ता है। यह बीज टेस्टोस्टेरोन हार्मोन को मजबूत बनाके सेक्स पावर मे वृद्धि करता है।
8. बांझपन में सहायक
कौंच बीज पिट्यूटरी ग्रंथि को सुधारने मे बहुत मदद करते है। जिससे शरीर मे गतिशील शुक्राणुओं को बढ़ावा मिलता है।
यहां और पढ़ें: कौंच बीज मे छुपा है पुरुषों के सेहत का राज, रोज करे सेवन पुरुषों को मिलेंगे ये 6 फायदे
डिस्क्लेमर : हेल्थ सीक्रेट्स पर हम आपके स्वास्थ और कल्याण के लिए प्रामाणिक जानकारी देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके बावजूद अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी डॉक्टर या चिकित्सक से सलाह परामर्श जरूर करें।
