Natural Face Wash: दाग धब्बों से पाय छुटकारा इस्तेमाल करें दुनिया के बेस्ट फेसवॉश को

Natural Face Wash: चेहरा साफ करने के लिए हम महेंगे महेंगे फेसवॉश का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इन केमिकल युक्त फेसवॉश से चेहरे का रूखापन भी बढ़ जाता है।

Natural Face Wash
Natural Face Wash

Natural Face Wash: चेहरा साफ करने के लिए हम कई बार बड़े ब्रांड के फेसवॉश इस्तेमाल करते है, इससे चेहरा साफ तो हो जाता है। लेकिन इन फेसवॉश में केमिकल्स होने के कारण इससे चेहरे पर का रूखापन भी बढ़ते जाते है। ये फेसवॉश चेहरे पर के एक्सेस ऑयल और डर्ट को तो निकाल देते हैं लेकिन ये फेसवॉशेस चेहरे पर के जरूरी आइल्स को भी निकाल देते है। जिससे चेहरे पर धीरे-धीरे रूखापन बढ़ते जाता हैं और चेहरा पहले के मुकाबले डल दिखाई देता हैं। ऐसे मे नैचुरल फेसवॉश स्किन की काफी समस्याओं को कम करने मे मदद कर सकता है और इससे स्किन की कोई समस्या भी उत्पन्न नहीं होगी। स्किन केयर मे पहला स्टेप फेसवॉश को ही माना जाता है। चेहरे पर पसीना और ऑयल को कम करने के लिए चेहरे को साफ किया जाता है। लेकिन कुछ देर बाद ही चेहरे पर फिर से पसीना और ऑयल आने लगते हैं। चेहरे को डीप क्लीन करने मे नैचुरल फेसवॉश बेहद फायदेमंद साबित होते हैं। जानते है नैचुरल फेसवॉश और इससे मिलने वाले फायदों के बारे में। (Natural Face Wash)

नैचुरल फेसवॉश – Natural Facewash In Hindi 

1. मुल्तानी मिट्टी – Multani Mitti

मुल्तानी मिट्टी स्किन को डीप क्लीन करने के लिए बेहद लाभकारी होती है। मुल्तानी मिट्टी कुदरत का दिया हुआ वो अनमोल तोफ़ां है जिसके सामने मार्केट के महेंगे से महेंगे फेसवॉशेस आज भी फीके है। मार्केट में मिलने वाले फेसवॉश ज्यादातर स्ट्रॉन्ग केमिकल्स और डिटर्जेंट ही इस्तेमाल करते है। इन फेसवॉशेस से चेहरा साफ तो हो जाता है लेकिन ये फैसवॉशेस स्किन पर के जरूरी आइल्स को भी खत्म कर देता हैं। जिससे चेहरे पर रूखापन बढ़ने लगता है और चेहरा धीरे धीरे बेजान दिखाई देता है। एक्सेस ऑयल को निकालने के लिए मुल्तानी मिट्टी बेस्ट फेसवॉश है। मुल्तानी मिट्टी ना सिर्फ ऑयल को निकालती हैं बल्कि यह स्किन पर के गर्मी को भी कम करती है जिससे चेहरे पर के दाग धब्बे और झुरियां भी कम होने लगते हैं और मुल्तानी मिट्टी स्किन को टाइट भी बनाती हैं।

2. फिटकरी – Fitkari

फिटकरी में एस्ट्रीजेंट्स प्रॉपर्टीज होती है, जो स्किन के दाग धब्बों को धीरे धीरे से कम करती है और स्किन को अंदर से टाइट बनाती है। फिटकरी से चेहरा साफ करने पर स्किन पर निखार आता है और चेहरे पर के डार्क स्पॉट्स और ब्लैक हेड्स से आराम मिलता है। कई बार होने वाले सन बर्न और रैशेज जैसी समस्याओं को फिटकरी कम करती हैं। फिटकरी में एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टी होती है जिससे चेहरे की डीप क्लीनिंग होती है और एक्ने, पिंपल्स जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलता है। लेकिन फिटकरी से चेहरा साफ करते वक्त ध्यान रखें कि यह आंखों में में ना जाने पाए नहीं तो इससे आखों में दिक्कत हो सकती है।

(स्किन की सभी समस्याओं को खतम कर देगी फिटकरी, जाने फिटकरी के 10 अदभुत फायदे)

3. बेसन – Gram flour

ड्राई स्किन वालों के लिए बेसन बेस्ट फेसवॉश हो सकता है। चुकीं बेसन में विटामिन्स, प्रोटीन, आयरन और मैग्नेशियम जैसे भरपूर जरूरी पोषक तत्व होते हैं। जिससे स्किन मे कोलेजन प्रोडयूस होता हैं और स्किन पहले के मुकाबले अधिक मुलायम और चमकदार दिखाई देती है। बेसन स्किन को अच्छेसे साफ भी करता हैं और स्किन के जरूरी ऑयल को भी नहीं निकालता।

4. मसूर दाल पावडर – Masoor dal powder

मसूर दाल का पावडर ड्राई स्किन, ऑयली स्किन और कॉम्बिनेशन स्किन तीनों के लिए ही बेस्ट फेसवॉश है। मसूर दाल कुदरत का दिया हुआ स्किन ब्राइटिनिंग फेसवॉश है। सदियों से ही मसूर दाल को स्किन रिजूविनेट करने के लिए और स्किन को ब्राइट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है। मसूर दाल का पावडर स्किन को एक्सपोलिएट और स्किन के रंग को ब्राइट करने के लिए हमेशासेही फायदेमंद माना गया है। अक्सर धूल, मिट्टी और टैनिंग के कारण हमारी ओरिजिनल स्किन टोन छुप जाती है और मसूर दाल का पावडर ओरिजिनल स्किन टोन को फिर से पाने के लिए बेस्ट है। फेसवॉश के अलावा आप चाहे तो इन चीजों को बॉडी वाॅश के तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

यहां और पढ़ें: बाल, डाइजेशन, ग्लोइंग स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है समुद्री नमक (सी-सॉल्ट), जाने इससे मिलने वाले 10 फायदे

डिस्क्लेमर : हेल्थ सीक्रेट्स पर हम आपके स्वास्थ और कल्याण के लिए प्रामाणिक जानकारी देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके बावजूद अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी डॉक्टर या चिकित्सक से सलाह परामर्श जरूर करें।

Leave a Comment