Rise Water : बालों के साथ सेहत का भी खयाल रखता रखता हैं चावल का पानी

Rise Water मे कई प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते है, जैसे कि विटामिन ई, मैग्नेशियम, फाइबर, जिंक और मैंगनीज, जिसका उपयोग अलग अलग बीमारियों में भी किया जा सकता है।

rise water
rise water

Table of Contents

चावल के पानी के फायदे – Benefits of Rise Water 

बालों के लिए वरदान चावल का पानी
चाइना, जापान, कोरिया में सदियों से चावल के पानी का इस्तेमाल करते हैं, एक संशोधन मे यह पाया गया कि Rise Water बालों के लिए एक बेहतरीन उपचार हैं। संशोधन मे यह पाया कि Rise Water सर्फेस फ्रिक्शन मे बालों कि इलास्टिसिटी को बढ़ाता हैं। Rise Water रुखा पन खतम कर देता है, बालों को कोमल बनाता हैं, बालों को झड़ने से रोकता हैं। चावल के पानी से बाल समय से पहले सफ़ेद नहीं होते, Rise Water में प्रचुर मात्रा में इनोसिटोल होता हैं, जो कि एक कार्बोहाइड्रेट है जो बालों को मजबूत बनाता हैं बालों कि इलास्टिसिटी को बढ़ाता हैं जिससे हेयर डैमेज और बालों का टूटना रुक जाता हैं। चावल के पानी में 75% ताक स्टार्च होता हैं जो बालों को किसी भी नुकसान से बचाने की क्षमता रखता है.

स्किन के लिए फायदेमंद चावल का पानी
Rise Water स्किन की 80% समस्या को हल कर सकता हैं और कोरियन स्किन जिसे ग्लास स्किन भी कहा जाता हैं Rise Water के नियमित इस्तेमाल से बहुत आसानी से मिल सकती हैं। चुकीं इसमें विटामिन ई, विटामिन सी, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट होते है जो स्किन के लिए काफी लाभकारी होते है, जो स्किन की लगभग सभी समस्याओं को हल कर सकती हैं। सबसे जरूरी चावल के पानी मे होता हैं इनोसिटोल जो स्किन मे कॉलेजन बनाने मे मदद करता हैं जिससे स्किन पर नए सेल्स लगातार बनते रहते है, स्किन के निस्तेज सेल्स रिपेयर करता हैं। जिससे रिंकल्स ओर डार्क स्पॉट भी धीरे धीरे कम होने लगते है। Rise Water स्किन को अंदर से टाइट भी करता हैं.

नैचुरल सनस्क्रीन
Rise Water चेहरे पर एक अतिरिक्त प्रोटेक्टिव शील्ड बनाता हैं जो सूरज से निकलने वाले यूवी रेज से बचाए रखने मे मदद करता है। इसके नियमित इस्तेमाल से यह सन डैमेज और टैनिंग को भी धीरे धीरे कम करता हैं। बाहर निकलने से आधे घंटे पहले इसको चेहरे पर लगा कर चेहरा साफ कर ले.

पाचन शक्ति को मजबूत बनाता है
Rise Water मे स्टारची बैक्टेरिया होता है जो गट मे गुड बैक्टेरिया बनाता है, जिससे अपचन, एसिड रिफ्लेक्शन, गैस्ट्रिक जैसी दिक्कतों में आराम मिलता है. Rise Water हमारे शरीर के लिए प्राकृतिक प्रोबायोटिक्स की तरह काम करता है। यूरिन की दिक्कतों में भी काफी लाभकारी होता है चावल का पानी, यूरिन मे जलन हो या यूटीआई हो उसमे भी काफी फायदेमंद होता है। चावल का पानी हमारे रोज मर्रा के जीवन लिए भी काफी फायदेमंद होता हैं, कई बार जो हमारे शरीर से यूरिन के दौरान, पसीने के दौरान या कसरत करने से न्यूट्रीशन का लॉस होता है उन सब मे इसका लाभ मिलता है. गर्मियों मे यह एक नैचुरल कूलेंट की तरह काम करता है.
महिलाओं के लिए फायदेमंद चावल का पानी
आयुर्वेद मे फीमेल हेल्थ के लिए Rise Water को काफी अच्छा बताया गया है, पीरियड के दौरान ज्यादा खून जाता हो, व्हाइट डिस्चार्ज होता हो उसमे प्रभावी तरीके से काम कर सकता है चावल का पानी। महिलाओं मे सफेद पानी आना एक सामान्य बात है, लेकिन जब इसमें बदबु और गाढ़ा रंग होता हैं तो इससे ल्यूकोरिया होने खतरा भी बढ़ जाता है। चावल का पानी दिन मे दो बार पीने से इसमें राहत मिलती हैं.
हैवी पीरियड्स
जिन महिलाओं को बहुत ज्यादा मात्रा मे पीरियड्स होने की समस्या होती है और ब्लीडिंग का फ्लो तेज रहता है, उनको Rise Water पीने से फायदा मिलता है.
डायरियां मे मिलती हैं राहत
डायरियां जो ज्यादातर बरसात के मौसम मे खराब पानी से या बाहर की चीजें खाने से अक्सर होता है जिसमें भारी मात्रा मे उल्टियां और दस्त होने की शिकायत होती है। जिसमें भारी मात्रा मे न्यूट्रीशन शरीर से बाहर निकलता है। डायरियां की समस्या मे Rise Water का इस्तेमाल करने से आराम मिलता है और यह Rise Water न्यूट्रीशन को शरीर से बाहर निकलने से रोकते है.
कैसे बनाए चावल का पानी
– सबसे पहले एक कप चावल को अच्छी तरह से साफ करें।
– फिर इसे करीब दो घंटे तक पीने के पानी मे भीगो कर रख दे।
– करीब दो घंटे बाद इसे छान कर पी ले।
– इसके अलावा Rise Water को एक से दो दिनों तक भी भीगो कर रख सकते है ये ज्यादा फायदेमंद होता हैं। क्यू कि चौबीस घंटे से अधिक भीगो कर रखने से इसमें गुड बैक्टेरिया की संख्या अधिक बढ़ जाती है। चावल अच्छेसे फर्मेंटेड हो जाते है, 2012 के अध्ययन मे यह पाया गया है किसी भी फर्मेंटेड चीजों मे एंटीऑक्सीडेंट और अन्य पोषक तत्व ज्यादा होते है, एंटीऑक्सीडेंट बाल और स्किन की अन्य समस्याओं मे बेहतरीन मदद करता हैं। फिर इसे किसी स्प्रे बॉटल मे भरकर रख सकते है।
– हर किसी के घर मे रोजाना चावल बनते ही है उसमे थोडा और पानी ऐड कर लिजिए, उबले हुए चावल मे Rise Water के सारे गुन उतर जाते है।
बालों मे कैसे लगाएं
Rise Water के बेहतरीन रिजल्ट के लिए इसको सर पर नहाने से पहले कम से कम आधे घंटे तक लगा रहने दे फिर किसी अच्छे आयुर्वेदिक शैंपू से बालों को साफ कर लें.
डाइजेशन और फीमेल इश्यूज मे चावल का पानी
डाइजेशन, फीमेल इश्यूज और गट हेल्थ के लिए एक कप चावल को अच्छेसे धोकर दो कप पानी मे चावल को लगभग तीन से चार घंटे तक भीगो कर रख दे, फिर इसे छानकर थोडासा सेंधा नमक मिलाकर सुबह खाली पेट या दिन मे किसी भी समय सेवन कर सकते है। ज्यादा मात्रा मे पीने से मचलाहट या उल्टियां भी हो सकती है.
पेड़ पौधों के लिए फायदेमंद
Rise Water एक बढ़िया फर्टिलाइजर है, जो पेड़ पौधों की सेहत के लिए फायदेमंद होता हैं.
चावल का मांड – chawal mand
जिनको भी पेट से जुड़ी हुई समस्याएं हैं, भूख कम लगती हो, जठराग्नि कम हो गई हो उसके लिए चावल का मांड काफी लाभकारी होता है। चावल का मांड बनाने के लिए एक कटोरी चावल को एक से डेढ़ ग्लास पानी मे उबाले फिर छाने हुए पानी मे थोडासा देसी घी, जीरा और हींग का तड़का लगाना है और चावल के पानी मे डाल देना है और स्वाद के अनुसार थोडासा सेंधा नमक मिलाकर इसका सेवन कर सकते है। इसके अलावा इन सारी चीजों को चावल के पानी मे उपर से डालकर भी इसका सेवन कर सकते है.

यहां पढे

शिलाजीत के 10 अद्भुत फायदे क्या महिलाएं भी ले सकती है शिलाजीत 

 

Leave a Comment