Talcum Powder Side Effects: गर्मियों मे पसीने और बदबु से बचने के लिए हम अक्सर पावडर का इस्तेमाल करते है। लेकिन क्या आपको पता है, यह पावडर जाने अनजाने मे आपकी मौत का कारण तक बन सकता है।

Talcum Powder Side Effects: गर्मियों मे पसीने और बदबु से बचने के लिए हम अक्सर पावडर का खूब उपयोग करते हैं। पावडर हमें गर्मियों से तो राहत दिला सकता है, लेकिन इससे कैंसर हो सकता है और स्किन को नुकसान भी हो सकता है। गर्मियों मे पसीने से बचने के लिए पावडर की डिमांड अक्सर बढ़ जाती है। लेकिन जानकारों के मुताबिक यह टैलकम पावडर कई हेल्थ चैलेंजेस को बढ़ा सकता है। कुछ दिनों पहले ही बारिश के कारण गर्मी से राहत मिली थी। लेकिन 4-5 दिनों से कड़ाके की धूप से लोग परेशान है। ऐसे मे धूप से बचने के लिए कुछ लोग सनस्क्रीन का इस्तेमाल करते है तो कुछ लोग पाउडर (Talcum Powder) का इस्तेमाल करते है। पावडर पसीने को सोख कर बदबु को दूर करता हैं और फ्रेश फ़िल करवाता हैं। लेकिन पावडर का अधिक इस्तेमाल कई बार नुकसानकारक भी साबित हो सकता है। अगर आप नियमित रूप से पावडर का उपयोग करते है, तो इससे त्वचा के साथ साथ कई अन्य स्वास्थ्य की समस्याएं भी हो सकती हैं। (Talcum Powder ke Nuksan)
टैलकम और एस्बेस्टस क्या है? – What Is Talcum And Asbestos
टेल्क जमीन से ही निकलने वाला खनिज पदार्थो मे से एक होता है। यह पसीना और नमी को सोखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसका इस्तेमाल अक्सर कॉस्मेटिक कंपनिया पावडर, बेबी पावडर जैसे अन्य कॉस्मेटिक और ब्यूटी उत्पादनों में करती हैं। इसी तरह एस्बेस्टस भी एक प्रकार का टेल्क के समान खनिज ही होता है, यह भी टेल्क के क्षेत्रों में ही पाया जाता है।
जानकारों के मुताबिक टैलकम और एस्बेस्टस सांस के जरिए लंग्स मे चला जाय तो यह कैंसर के रिस्क को बढ़ा सकता है। इसीलिए टैलकम और एस्बेस्टस के उत्पादनों को अमेरिका जैसे कई देशों ने रोक लगा दी है।
टैलकम पावडर से होने वाले नुकसान – Talcum Powder Side Effects In Hindi
1. ड्राई स्किन – Dry Skin
टैलकम पावडर ऑक्सीजन, मैग्नेशियम और सिलिकॉन से बनता है, जो पसीने को सोख लेता है। पावडर को चेहरे पर लगाने से चेहरे का रंग भी साफ दिखाई देता है। लेकिन जैसे जैसे इसका असर कम होते जाता है स्किन ड्राई होने लगती हैं और चेहरे पर रूखापन दिखाई देने लगता है। इसीलिए आपकी त्वचा अगर पहले से ही ड्राई है तो टैलकम इस्तेमाल होने वाले पावडर से बचे रहे। इसके अलावा इसमें स्टार्च भी पाया जाता है जो स्किन इन्फेक्शन होने का एक कारण बन सकता है।
2. स्किन इन्फेक्शन – Skin Infection
गर्मियों मे पसीने से बचने के लिए ज्यादातर लोग पाउडर का ही इस्तेमाल करते है। पाउडर पसीना तो सोख लेता है, लेकिन इसमें मौजूद स्टार्च बॉडी पर चिपक जाता है। जिसके चलते स्किन इन्फेक्शन होने का खतरा बढ़ सकता है। इसीलिए पावडर लगाने के बाद आपको बॉडी की अच्छेसे सफाई जरूर करनी चाहिए, ताकि आप स्किन इन्फेक्शन से बचे रहे।
(स्किन इन्फेक्शन और पसीने की दुर्गंध को दूर करने के लिए करे फिटकरी का उपयोग)
3. रैशेज – Skin Rashes
सेंसिटिव स्किन वाले टैलकम पावडर से काफी परेशान हो सकते है। दरअसल पसीने से टैलकम पावडर सुखने लगता है, जिससे स्किन ड्राई हो जाती है और स्किन पर रैशेज होने लगते है।
4. पोर्स हो जाते है बंद – Closed Pores
हमारा शरीर पसीने के जरिए कई टॉक्सिंस बाहर निकालता रहता है। लेकिन टैलकम पावडर लगाने से यह स्किन के छिद्रों को बंद कर देता है। जिससे पसीना आना बंद हो जाता है और टॉक्सिंस शरीर के बाहर नहीं निकल पाते। चेहरे पर पावडर लगाने से स्किन के छिद्र बुज जाते हैं, जिससे हमारी स्किन ठीक से ऑक्सीजन नहीं ले पाती जिस वजह से स्किन से जुड़ी कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं।
5. कैंसर का कारण बन सकता है पाउडर – Cancer Risk
टैलकम पावडर से स्किन को तो नुकसान होता ही है। लेकिन इससे कैंसर होने का खतरा भी हो सकता है। सांस लेने से टैलकम पावडर के कण शरीर मे जा सकते है। दरअसल टैलकम पावडर मे कार्सेजेनिक कंपाउंड पाए जाते है, जो लंग्स मे जाने से कैंसर का कारण बन सकते है। साथ ही टैलकम पावडर से अस्थमा के लक्षण भी विकसित हो सकते हैं।
यहां और पढ़ें: ऑयस्टर मशरूम से मिलने वाले 9 जबरदस्त फायदे
डिस्क्लेमर : हेल्थ सीक्रेट्स पर हम आपके स्वास्थ और कल्याण के लिए प्रामाणिक जानकारी देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके बावजूद अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी डॉक्टर या चिकित्सक से सलाह परामर्श जरूर करें।