Fitkari – स्किन की सभी समस्याओं को खतम कर देगी फिटकरी, जाने फिटकरी के 10 अदभुत फायदे

Fitkari को अंग्रेजी मे एलम ( alum ) कहा जाता है. सफेद सा दिखने वाला ये पत्थर पारदर्शी, रंगहीन, क्रिस्टल पदार्थ है. जो स्कीन, चेहरे से जुडी कई कई समस्याओं को पल भर मे ही ठिक करने की क्षमता रखता है. आयुर्वेद मे फिटकरी की तूलना संजीवनी बूटी और पारस पत्थर से तक की गई है. (Fitkari) एंटी बैक्टिरियल, एंटी इंफ्लेमेटरी, एंटी माइक्रोबियल, एंटी बायोटिक प्रॉपर्टीज होती है.

Table of Contents

जानते हैं फिटकरी को यूज करने का तरीका

fitkari
fitkari

1. शरीर की दुर्गंध करे दूर
फिटकरी मे मौजूद एंटी बैक्टिरियल गुन शरीर से सारे (bad bacteria) को मार देता है, जिससे किसी भी तरह का संक्रमण होने का खतरा टाला जा सकता है। जिनके अंडरआर्म्स डार्क हो जाते हैं या अंडरआर्म्स से पसीना आता है उनके लिए ये किसी वरदान से कम नहीं, इसे गिला करके अंडरआर्म्स पे अप्लाई करने से डार्क अंडरआर्म्स कुछ ही दिनों में बॉडी के नैचुरल कलर से मिलने लगेगा, ये दुनिया का सबसे बढ़िया और नैचुरल डियोड्रेंट है। ये एंटी बैक्टिरियल होने के कारण इसके लगातर उपयोग से ये अंडरआर्म्स के बैक्टेरिया को किल कर देता है। जिससे स्वेट ग्लेंड्स श्रिंक होने लगते है। जिससे अत्याधिक पसीना और बदबू आने की समस्या हल जाती है.

2. सन टैनिंग
कई बार धूप मे बाहर निकालने से बॉडी का कलर डिसकलर हो जाता है, इसको पाणी मे भीगो कर लगाने से बॉडी की टैंनिंग कुछ ही दिनों मे दूर हो जाती है

3. चोट लगने पर
(Fitkari) के एंटी बैक्टिरियल, एंटी माइक्रोबियल गुणों के कारण किसी जगह चोट लगने पर सबसे पहले इसको उस जगह पर लगाने से ये चोट से होने वाले संक्रमण को होने नहीं देता और खून को रोककर चोट को भी जल्दी भर देता है.

4 . इचिंग समस्या
बहोत से लोगों को स्किन से संबंधित समस्या होती है, खुजली होना या इचिंग होना इसके एंटी इनफ्लेमेटरी गुणों के कारण ये खुजली को दूर रखता है। फिटकरी को पाणी मे भिगोकर लगाने से या चुटकी भर नींबू मे मिलाकर 10 मिनिट लगाने से एक्जीमा की प्रोब्लम में ऐक दो दिनों में राहत मिलेगा.

5 . डार्क स्पॉट और एक्ने
Fitkari के एंटी बैक्टेरियल गुणों के कारण ये चेहरे पर किल मुंहासे को पनपने नहीं देता, यदी डार्क स्पॉट बहुत ज्यादा हो तो इसका पाउडर रोस वाटर मे मिलाकर चेहरे पर 10 मिनिट के लिए छोड़ दे और पाणी से चेहरा को साफ करे, फिटकरी स्किन टाइटनिंग का काम करती हैं। इसके रेगुलर उपयोग से ये स्किन को अंदर से टाईट करती हैं। लेकिन इसको लगाते समय ध्यान देना बहुत जरूरी होता है क्यू की आखों मे जाने से ये वहा पर दिक्कत कर सकता है। इसका फेस पैक हफ्ते मे दो या तिन से ज्यादा उपयोग नही करना चाहिए.

6 . बेस्ट आफ्टर शेव
कई आफ्टर शेव में पैराबींस जैसे कैंसेरस केमिकल होते है जो कई स्किन समस्याओं का कारण बन जाता है। फिटकरी ऐक नैचुरल आफ्टर शेव है जो चेहरे पर लगाने मात्र से ये कई कट लग जाय तो सेकंड के अंदर ये खून को रोक देता है। और स्किन को अंदर से मुलायम करती हैं फिटकरी.

7 . ओरल हाइजीन
80 साल की उम्र तक दांतों की समस्या को दूर रखता है। ऐक चुटकी फिटकरी ऐक ग्लास गुनगुने पानी मे कुल्ला करने से दांतों को अंदरूनी मजबूती मिलती हैं। मुंह से बदबू आती हो, कैविटी हो, या gums मे कोई दिक्कत हो सेंसिटिविटी हो उन लोगों के लिए ये बहोत कारगर होता है। इसके ऐक चुटकी पाउडर से ब्रश करने पर ये कैविटी को दांतो मे पनपने नहीं देता.
8 . फटी एडीया
सर्दियों मे बहोत से लोगों को फटी एडीओ का सामना करना पड़ता है। इसको फटी एडियो पर अच्छेसे रब करे या फटी एड़ियां बहुत ज्यादा हो तो नारियल के तेल मे या फिर गुलाब जल मे पेस्ट बनाकर कर लगाने से राहत मिलती है। इसकी स्किन टाइटनिंग प्रॉपर्टी के कारण ये डेड सेल्स को निकालकर फटी एड़ियां जुडने लगती है.
9 . यूटीआई की समस्या
Fitkari मे मौजूद एंटी बैक्टेरियल प्रॉपर्टीज के कारण ये किसी भी प्रकार के इन्फेक्शन को होने नहीं देता, जिन लोगों को यूटीआई बहोत ज्यादा समस्या होती है, या प्राइवेट पार्ट से संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो फिटकरी के पानी से वॉश करने पर ये वहा के bad bacteria को किल कर देता है। वहा पर इन्फेक्शन होने नही देता, दुर्गंध दूर करता.
10 . गंदे पानी को करे साफ
गंदे से गंदे पानी को भी साफ करके पीने लायक बनाता है फिटकरी, गंदे पानी मे ऐक चुटकी भर फिटकरी मिलाने से पानी के अंदर की सारी गंदगी नीचे बैठ जाती हैं.

 

अधिक जानकारी के लिए यहा पढे : विटामीन ई के फायदे 

Leave a Comment